अस्पताल के बाहर दवा प्रतिनिधियों का हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चिकित्सक से भेट करनें आये दवा प्रतिनिधियों के साथ अभद्रता कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया| जिससे तकरीबन आधा सैकड़ा एमआर अस्पताल के सामने एकत्रित हो गये गये और कार्यवाही की मांग की|
दरअसल आवास विकास के एक निजी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.बीके चौधरी मरीज देखते हैं| गुरुवार को जब विभिन्य दवा कम्पनियों के प्रतिनिधि (एमआर) चिकित्सक ने भेट करनें पंहुचे तो आरोप है कि उन्हें अस्पताल कर्मियों नें चिकित्सक से मिलने से रोंक दिया और अस्पताल से बाहर निकाल दिया| दवा प्रतिनिधियों को अस्पताल से बाहर निकालनें की भनक से यूपीएमएसआरए के जिलाध्यक्ष संगीत त्रिपाठी, सचिव कपिल दिवाकर के साथ तकरीबन आधा सैकड़ा एमआर अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गये| कमेटी के पदाधिकारियों नें चिकित्सक से भेट की| इस दौरान नीरज वर्मा, प्रनव दास, रोशन यादव, हिमांशु मिश्रा, धनंजय अग्निहोत्री, अमित दीक्षित, विपिन वाजपेयी, प्रखर वर्मा आदि रहे| अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बीके चौधरी नें जेएनआई को बताया कि उन्हें पहले से कोई जानकारी नही थी| अस्पताल प्रशासन की तरफ से आपत्ति की गयी| फिलहाल वार्ता चल रही है|