फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका नें शवों को स्वर्ग धाम पांचाल घाट तक ले जानें के लिए दो शव वाहन स्वर्ग धाम यात्रा रथ चलाये थे, लेकिन अब वह रथ डेड हो गये है| जिससे आम आदमी को शव ले जानें के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|
दरअसल नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में दो स्वर्ग धाम यात्रा रथ टाउन एरिया क्षेत्र से पांचाल घाट तक ले जानें के लिए चलाये गये थे| जिसमें एक नम्बर पर फोन करते ही वाहन दरवाजे पर आ जाता था| जिसमे शव को रखकर पांचाल घाट तक धूप हो या बारिश ले जाया जा सकता था| लेकिन नगर पालिका की लापरवाही से एक वाहन बीते लगभग डेढ़ साल पूर्व खराब हो गया था जो कानपुर रिपेयरिंग के लिए भेजा गया लेकिन आज तक उसमे कोई कारीगर जान नही डाल सका| ले देकर मात्र एक ही वाहन शव को ले जानें के लिए बचा था वह भी धीरे-धीरे खटारा हो गया और अदेखी के चलते उसकी रिपेयरिंग कागजों में होती रही परिणाम यह हुआ कि वह भी जमीन पकड़ गया| अब हालत यह है कि पालिका के पास एक भी शव वाहन नही है जिससे मृत शरीर को पांचाल घाट तक ले जाया जा सके| एक अनुमान के मुताबिक एक महीने में एक वाहन लगभग 50 से 60 शवों को श्मशाम ले जाता था|
पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार से जब जेएनआई नें वार्ता कि तो उन्होंने बताया कि डेढ़ साल से एक वाहन कानपुर में रिपेयरिंग हो रहा है| उसे जल्द वापस मंगाया जायेगा| उसके आनें पर दूसरे वाले को भी रिपेयरिंग के लिए भेजा जा सकेगा| न या शव वाहन खरीदनें के प्रस्ताव पर सभासदों नें सहमती नही दी|