सिपाही की पत्नी से इश्कबाजी करने वाले हटाये गए चौकी प्रभारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिपाही की पत्नी के साथ जबरन इश्कबाजी करने वाले आरपीएफ चौकी प्रभारी नरेश कुमार मीना को हटाकर फतेहगढ़ कोतवाली से अटैच किया गया| अग्रिम आदेशों पर चौकी का चार्ज कायमगंज के सहायक सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद को सौंपा गया|

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन आरपीएफ चौकी प्रभारी नरेश कुमार मीना तथा चौकी के ही सिपाही हीरालाल गौतम बड़ी लाइन रेलवे कालोनी में आसपास ही हैं| बीच में बदायू में तैनात बीके द्विवेदी सिपाही का आवास बंद रहता है| सम्बन्ध होने के कारण सिपाही हीरालाल की पत्नी बीती रात चौकी प्रभारी नरेश कुमार के आवास में चली गई|

मध्यरात्रि के बाद हीरालाल के बच्चे जाग गए जिन्होंने आवास में माँ को न देखकर चीख-पुकार शुरू कर दी| पड़ोसी आवासों के लोग जाग गए| जिन्होंने फोन करके चौकी में ड्यूटी करने वाले हीरालाल को जानकारी दी| हीरालाल जब अपने आवास पर पहुंचा तो उसने पत्नी को नरेश कुमार के आवास के पिछले गेट से निकलते देखा|

गुस्साए सिपाही ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी और आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को चौकी प्रभारी की हरकतों की जानकारी देते हुए उसे मार डालने को कहा| घबडाए इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने रात में ही मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और सीनियर कमांडेंट रमेश चन्द्र को घटना की जानकारी दी|

अधिकारी के निर्देश पर इंस्पेक्टर ने नरेश कुमार को चौकी से हटाकर उनके आवास में ताला लगवा दिया| चौकी प्रभारी श्री मीना ने मोबाइल फोन पर JNI को बताया कि वह विवाहित हैं पत्नी गाँव गई हुई है| मनमुटाव के कारण झूंठी शिकायत की गयी|