फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बाढ़ की समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे भाकियू नेताओं की एसडीएम से तीखी नोकझोक हो गयी | बाद में भाकियू नेताओं की मांगों पर कार्यवाही का भरोसा दिया गया जिसके बाद भाकियू नेता शांत हुए और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा|
दरअसल गंगापार क्षेत्र इस समय बाढ़ से प्रभावित है| जिसके चलते भाकियू मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में जमापुर में धरना प्रदर्शन किया| जिसमे पांचाल घाट से अमृतपुर तक 10 किलोमीटर तक पत्थर का बाँध बनाये जानें की मांग की | भाकियू नें कहा कि जिले को हाई-वे नही तो बाढ़ से बचाव के लिए बाँध ही बन जाये | धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई| दो घंटे लगभग चले धरनें के बाद एसडीएम अमृतपुर व थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज मौके पर पंहुचे और किसान यूनियन नेताओं से वार्ता का प्रयास किया| प्रभाकांत मिश्रा नें एसडीएम के सामने आरोप लगाये की बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं के टीकाकरण नही कराया गया, बाढ़ राहत सामग्री की ठीक से वितरित नही हुई| कोई जिम्मेदार गांवों में बाढ़ की स्थिति देखनें नही गया|
एसडीएम को बंधक बनाने की दी धमकी
एसडीएम रवेन्द्र कुमार को भाकियू मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा नें ज्ञापन सौंपा | जिसके बाद एसडीएम नें कहा की कुछ मांग उनके दायरे की नही है लिहाजा उन्हें जिलाधिकारी के पास भेजा जायेगा | इस पर किसान नेता भड़क गये| प्रभाकान्त मिश्रा नें कहा मांगों को पूरा करनें का आश्वासन लिखित रूप से दें| जिस पर एसडीएम तैयार नही हुए | भड़के प्रभाकांत मिश्रा नें एसडीएम को लिखकर ना देनें पर बंधक बनाने और जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भैसे बाँधनें की धमकी दी| जिसके एसडीएम नें सिचाई विभाग के अधिकारियों को तलब कर लिया| मौके पर एई संजय सचान और जेई प्रवीन कुमार, चन्द्रभान मौके पर पंहुचे| संजय सचान नें भाकियू नेताओं को भरोसा दिया कि शासन में बाँध का प्रस्ताव गया| अक्टूबर या नवंबर में मजूर होते ही बांध का कार्य कराया जायेगा| इसके बाद ज्ञापन सौप कर धरना समाप्त कर दिया गया| संजीब ठाकुर, कुलदीप अवस्थी, रामनिवासी, बसुदेव, उमेश कुमार, प्रमोद आदि रहे| संचालन मंडल प्रवक्ता (पूर्व प्रधान) रामवरन नें किया|