जीआरपी के हेडकांस्टेबल नें जहर खाकर दी जान, सुसाइड से पूर्व वीडियो किया वायरल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद मथुरा जीआरपी में हेडकांस्टेबल ने गृह कलह में जहर खाकर आत्महत्या कर ली| कांस्टेबल अवकाश पर घर आया था| घटना से पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया| जिसमे उसने अपनी पत्नी व ससुराल के लोगों पर प्रताड़ित करनें का आरोप लगाया| लेकिन जेएनआई वीडियो की पुष्टि नही करता|
जनपद इटावा के ऊसराहार नगला खांडे निवासी 40 वर्षीय संतोष बाथम पुत्र ओमप्रकाश ने पत्नी आरती व सास नीलम, ससुर हजारीलाल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वायरल वीडियो में संतोष ने बताया कि वह पत्नी व उसके परिजनों से प्रताड़ित किया जा रहा है, पत्नी उसकी जमीन-जायदाद को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही है। इसमें उसके मायकेवाले उसका सहयोग कर रहे हैं। पांच दिन पहले पत्नी ने जहर खा लिया, जिसका इलाज इटावा के एक निजी अस्पताल में करवाया। उस वक्त उसके माता-पिता ने कहा था कि वह अपनी सारी जमीन-जायदाद बेटी के नाम कर दे, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। उसी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। बडे़ भाई जल सिंह ने बताया कि भाई परेशान था और वह कार से अकेला चला गया था। फर्रुखाबाद के श्रृंगीरामपुर में जाकर संतोष ने जहर खा लिया। वहीं श्रृंगीरामपुर निवासी रामप्रयोजन को कार में बेहोश मिलने पर उसने फोन से परिजनों को सूचना देकर आवास विकास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीते बुधवार को आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया|
कादरीगेट प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि संतोष मथुरा जीआरपी में तैनात था। उसने दूसरी शादी कर ली थी। इसको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसने जिले के बाहर कहीं विषाक्त पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने आवास विकास तिराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई।