सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समारोह पूर्वक हुआ समापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में 15 दिनों तक चले सड़क सुरक्षा पखबाडे का सोमवार को समारोह पूर्वक हुआ समापन किया गया| पखबाडे में अपना सहयोग करनें वाले लोगों को सम्मानित किया गया|
फतेहगढ़ के पीडी महिला डिग्री कालेज सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें भी प्रतिभाग किया|कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा पखवाड़ा मे सड़क सुरक्षा के किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर गोगा ने जादू के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं समस्त अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के नियम एवं उनका महत्व बताया। 17 से 31 जुलाई तक पखबाड़ा चलाया गया |
पुलिस अधीक्षक में कहा कि सड़क सुरक्षा के द्वारा ही हम अनजान शत्रु से सड़क पर अपनी रक्षा कर सकते हैं। सड़क सुरक्षा के सभी कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करने पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा को जीवन शैली में लाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। इसे बचाना आवश्यक है इसके लिए सड़क सुरक्षा आमलोगों के लिए अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब आगामी माहों में जनपद फर्रुखाबाद में सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आनी चाहिये| यही इस कार्यक्रम की सफलता का मानक है। जिलाधिकारी द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जनपद फर्रुखाबाद में वर्ष 2023 के 6 माह में 208 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई जिनमें 115 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 155 व्यक्ति घायल हुए । यह हमारे जनपद के लिए बहुत बड़ी जनहानि है| इसमें कमी लानी है ताकि अतिशीघ्र जनपद फर्रुखाबाद को शून्य दुर्घटना वाला जनपद बनाया सके ।
इन्हे किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस के यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, मुख्य आरक्षी अजीत कुमार , आरक्षी गजेंद्र सिंह , लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सिविल अशोक कुमार सिंह एवं नरेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार मिश्रा, जिला स्काउट मास्टर फर्रुखाबाद के सुधीर कुमार कुशवाहा, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी प्रमुख गिरजा शंकर एवं साहसी बालिका संस्था कायमगंज से शिल्की मिश्रा को सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी 250 प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, एआरटीओ प्रशासन वृजेंद्र चौधरी, रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी आलोक बिहारी लाल शुक्ला, एनआईसी के दीपक कुमार आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।