फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)किसान के घर चोरों ने नकब लगाकर लाखों के जेवर और नगदी की साफ कर दिये| चोरी होनें पर पुलिस को नया होमवर्क मिल गया है| क्षेत्र में सप्ताह भर में चार चोरी की घटना होना पुलिस के लिए चुनौती है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी निवासी अनुज कुमार गंगवार किसान हैं और उनकी पत्नी गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं। बीती रात अनुज सपरिवार घर के बरामदे में सो रहे थे और कमरे में ताले लगे हुए थे| चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर के भीतर प्रवेश किया और अलमारी व बक्से में रखे तीन सोने की जंजीर, एक गले का हार, 11 सोने की अंगूठी, 6 जोड़ी तोड़िया, 95,000 नगद, पीतल के बर्तन और कपड़े चोरों द्वारासाफ कर दिये गये | सुबह जब उन्होंने कमरे का का ताला खोल कुछ जरूरी सामान निकालने के लिए कमरे में घुस ना चाहा तो पता चला कमरे में अंदर से कुंडी बंद है अनिरुद्ध कुंडी बंद देखकर उनका माथा ठनका और उन्होंने मकान के पीछे जाकर चेक किया तो पता चला नकब लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया| उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी| थानाध्यक्ष जेपी शर्मा फिल्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। इससे 4 दिन पूर्व ही नगला गुलरिया निवासी सौरभ राजपूत आलू व्यापारी, ग्राम ठुड़ियापुर निवासी बदन सिंह यादव, ग्राम सलेमपुर के पंचायत घर के ताले तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था|