पांच अगस्त से प्रयागराज तक चलेगी कालिंद्री एक्सप्रेस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद फर्रुखाबाद से अब सीधे प्रयागराज तक यात्रा की जा सकेगी| आगामी पांच अगस्त से भिवानी-दिल्ली -वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर सेंट्रल तक प्रातिदिन चलने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस अब पांच अगस्त से प्रयागराज तक चलेगी
रेल मंत्रालय ने भिवानी- दिल्ली ,वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर सेंट्रल तक प्रतिदिन चलने वाली, कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को अब प्रयागराज तक संचालित करने के आदेश दिए हैं। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने दी।
फर्रुखाबाद जिले से भाजपा सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थाई सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राजपूत ने फरुखाबाद जिले से हाई कोर्ट एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद आने जाने वालों के साथ ही रेल यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को लेकर, रेल मंत्री से कालिंद्री एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज तक विस्तारीकरण करने की मांग की थी, इसके बाद ही रेल मंत्री के निर्देश पर रेल मंत्रालय ने प्रतिदिन वाली कालिंद्री एक्सप्रेस को प्रयागराज तक विस्तारीकरण कर संचालित करने के आदेश दिए हैं। रेल प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी, दिल्ली, वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर सेंट्रल के मध्य चलने वाली 14 723/14724का नंबर परिवर्तित कर अब 5 अगस्त से 14117 व 14118 नये नंबर के साथ ही भिवानी ,दिल्ली वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर होते हुए प्रयागराज तक चलेगी।
रेल प्रवक्ता ने आगे बताया कि आगामी 5 अगस्त 2023 से, कालिंद्री एक्सप्रेस14724 व नये परिवर्तित नंबर14118 के भिवानी से चलने का पुराना समय 7:40 बजे है, यह ट्रेन फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 7,15 बजे पहुंच कर यहां से 7:45 बजे कानपुर के लिए रवाना होती थी। अब नये नंबर 14118 वाली कालंद्री एक्सप्रेस प्रातः 5:30 बजे फर्रुखाबाद जंक्शन पहुंचेगी और यहां से 6 बजे कानपुर के लिए रवाना होगी। इससे पहले 14724 कानपुर अनवरगंज में 10:45 बजे पहुंच कर 10:52 बजे कानपुर सेंट्रल के लिए रवाना होती थी,और अब नये नंबर वाली कालिंद्री एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज पर प्रातः 9:18 बजे पहुंचकर 9:20 बजे कानपुर सेंट्रल के लिए रवाना हो जाएगी, और 14724 कानपुर सेंट्रल पर 11:15 बजे पहुंचने वाली यह कालिंद्री एक्सप्रेस अब नये टाइम टेबिल एवं नये नंबर 14118 वाली कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन यहां से 9:30 बजे पहुंचकर 9:40 बजे फतेहपुर स्टेशन पर रुककर फतेहपुर से चलकर प्रयागराज जंक्शन पर दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी।
इसके साथ ही प्रतिदिन वाली कालिंदी एक्सप्रेस,प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से ,नए नंबर 14117 के साथ ही अपराहन 15:50 बजेरवानाहोकर,फतेहपुर स्टेशन रुक कर यहां से, चलकर,कानपुर सेंट्रल 18:20 बजे पहुंचेगी और यहां से 18:30 बजे रवाना होकर,कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी, वैसे 14723कालिंद्री एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से 17:10 वजे रवाना होकर 17:23 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचकर, 17,30 बजे फर्रुखाबादके लिए रवाना होती थी ।जो फर्रुखाबाद जंक्शन पर 20:25 बजे पहुंचकर, 20:55 बजे पहुंचकर होती थी और फर्रुखाबाद से , रवाना होकर, दिल्ली होते हुए, भिवानी प्रातः 9:05 बजे पहुंची थी। अव नए नंबर14117 वाली कालिंद्री एक्सप्रेस , कानपुरअनवरगंज पर 18:43 बजे पहुंचने के बाद यहां से 18:45 बजे फर्रुखाबाद के लिए छूटेगी। यह ट्रेन अब फर्रुखाबाद जंक्शन पर 21:50 बजे पहुंचेगी और 22:20 बजे दिल्ली होते हुए भिवानी प्रातः 9:05 बजे पहुंचेगी। प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी-दिल्ली,-वाया,फर्रुखाबाद कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर होते हुए प्रयागराज तक, आगामी 5अगस्त से,प्रतिदिनचलनेवाली,नएनंबर14117/14118 कालिंद्री एक्सप्रेस में, एल डब्ल्यू एलआर आर एम-1व यल यस यस आर,डी-1 व यल यस-5,व एल यस,सी,एन-7व,यल,डव्लू,ए,सी,सी,एन-6,तथा, एल, ए, सी सी डव्लू-1 कुल 21 कोच होंगे।