वृद्ध की हत्या व डकैती में दस पर मुकदमा, चार को पुलिस नें दबोचा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चुनावी रंजिश में मौत के घाट उतारे गये सजायफ्ता वृद्ध का सोमवार को अंतिम संस्कार हो गया| वहीं पुलिस नें मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को हिरासत में भी ले लिया है|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरह निवासी 62 वर्षीय बृजनंदन शुक्ला की पंचायत चुनाव से गांव के ही दूसरे पक्ष से रंजिश चल रही है। बृजनंदन पक्ष का ग्रामीण प्रधानी का चुनाव हार गया था। बृजनंदन के पुत्र चंदन व त्रिपुरारी पर हमला बोल दिया| जबकि इसकी सूचना बृजनंदन शुक्ला को हुई तो वह भी मौके पर आ गये | उनके ऊपर भी लाठी-डंडो आदि से हमला कर घायल किया गया था| उनके 8800 रूपये भी जबरन ले लिये थे, फायरिंग भी की गयी| दबंगई का नंगा नाच दिन दहाड़े देखने को मिला| फिलहाल पुलिस नें आधा दर्जन सगे भाईयों सहित 10 आरोपियों के खिलाफ हत्या व डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे अनिरुद्ध उर्फ बौखा, समरे, अरविन्द, गोविन्द, सरविंद, गोपाल पुत्र सुखपाल के साथ ही रामवीर पुत्र काली चरन, महेंद्र सिंह पुत्र हरिपाल सिंह, धीरेन्द्र सिंह पुत्र हरीपाल, शिवेंद्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी सरह के खिलाफ 147, 148, 149, 395 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है| एसपी विकास कुमार नें जेएनआई को बताया कि मुकदमें में नामजद 10 में से 4 को हिरासत में लिया गया है| विवेचना चल रही है|

मृतक पर हत्या सहित कई गंभीर धाराओं के मुकदमे हैं दर्ज
सरह निवासी बृजनंदन पर हत्या, जानलेवा हमले सहित कई गंभीर धाराओं के 40 मुकदमे जनपद हरदोई व फर्रुखाबाद में दर्ज हैं। एक मुकदमे में हरदोई की अदालत से आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। वह पैरोल पर बाहर चल रहे थे। बृजनंदन का क्षेत्र में दबदबा था।