दो घंटे मालगाड़ी का इंजन खराब होनें से तीन ट्रेनें लेट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कमालगंज रेलवे स्टेशन पर शाम अप मालगाड़ी आकर 5:38 पर रुकी उसके बाद ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी को आगे बढ़ाया वैसे ही अप मालगाड़ी का इंजन में कुछ तकनीकी कमी हो गई जिसके कारण वह दो घंटे प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही| लगभग शाम को 7 ट्रेनें रवाना की बजे
मालगाड़ी खराब होनें से लखनऊ पैसेंजर एक घंटा लेट हुई, वही कानपुर-कासगंज एक्सप्रेस एक घंटा लेट हो गई और कानपुर फर्रुखाबाद पैसेंजर लगभग 40 मिनट लेट हो गई| रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि फतेहगढ़ से इंजन मंगवाया गया है इसके बाद में गाड़ी को फर्रुखाबाद जंक्शन के लिए रवाना किया जाएगा जिसके बाद कमालगंज स्टेशन मास्टर ने बताया की इंजन आ गया है सभी गाड़ियों को भेजने के बाद में मालगाड़ी छोड़ी जायेगी ।