पुलिस को छापे में गैस प्लांट के निकट रिफलिंग के 50 सिलेंडर मिले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के एकमात्र गैसिंगपुर गैस प्लांट के निकट मारे गए छापे में पुलिस को रिफलिंग वाले ५० गैस सिलेंडर व ३ वाहन मिले|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने स्वयं बीती रात ११ बजे गैस प्लांट के निकट सतेन्द्र सिंह के होटल पर छापा मारा| पुलिस को होटल में ४७ घरेलू व ३ कामर्सियल सिलेंडर व रिफलिंग करने वाले उपकरण मिले| पुलिस को वहां बिना नंबर की बुलेरो, यूपी ७४ टी/ ००९० टैम्पो व यूपी ७६ एम/ ०७६२ नंबर की मारूती वैन मिली|

पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में ले लिया है जिनसे मोहम्दाबाद कोतवाली में गैस सिलेंडरों के बारे में पूंछ-तांछ की जा रही है| पुलिस तीनों वाहनों को भी कोतवाली ले गयी|

छापे के दौरान सीओ मोहम्दाबाद व थाना प्रभारी कमरुल हसन आदि पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा| बताया जाता है कि गैस प्लांट से सिलेंडरों से भरे ट्रक बाहर निकलने पर उन सिलेंडरों से खाली सिलेंडर में गैस अवैध रूप से भरी जाती है| यह गोरखधंधा कई वर्षों से चल रहा है|

ग्राम निसाई निवासी होटल मालिक सतेन्द्र सिंह ने बताया कि यह सिलेंडर प्लांट कर्मचारियों के हैं जिन्होंने बदलने के लिए मेरे होटल पर रख दिए थे|