राष्ट्रगीत तक नहीं जानते बेसिक शिक्षा के गुरूजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद,  बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकांश शिक्षकों को राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का अंतर नहीं मालूम। मंगलवार को संपन्न एबीआरसी परीक्षा के दौरान राष्ट्रगीत लिखने के प्रश्न के जवाब में अधिकांश ने राष्ट्रगान लिख दिया। आधे से अधिक शिक्षकों ने राष्ट्रगीत प्रश्न के उत्तर में वंदेमातरम् गीत के स्थान पर राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक लिख दिया। कुछ शिक्षकों ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम् लिखने का प्रयास किया तो 2-4 लाइन के बाद अटक गये। 2-4 लाइन लिखी भीं, उसमें भी वर्तनी संबंधी अशुद्धियों की भरमार रही। कई अध्यापक साक्षात्कार में 17 व 19 का पहाड़ा न सुना पाये तो कई ने ओलम भी गलत लिखी। सामाजिक विज्ञान के एक अध्यापक गोविन्द चौरसिया 40 में से 13 नंबर भी नहीं ला पाये। उन्हें फेल कर दिया गया।

डायट प्राचार्या की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सायं 5 बजे तक साक्षात्कार लिये। समिति में बीएसए कौशल किशोर, डिप्टी बीएसए जगरूप शंखवार, डायट के प्रवक्ता राजेश यादव व जिला समन्वयक एसएन मिश्र समेत पांचों लोगों के पास साक्षात्कार के 2-2 अंक थे। प्राचार्या ने बताया कि 40 अंक की लिखित परीक्षा, 10 अंक के इंटरव्यू के साथ ही शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ मेरिट बनायी जानी है। चयन कार्रवाई को निर्णय के लिए जिलाधिकारी को भेज दिया गया। अपर एसडीएम रवीन्द्रकुमार अंत तक डटे रहे। केंद्राध्यक्ष देवेन्द्र स्वरूप सचान के निर्देशन में मूल्यांकन हुआ।