फर्रुखाबादः बु़द्ध पूर्णिमा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश के बावजूद एबीआरसी चयन की परीक्षा कराये जाने के विरोध में मंगलवार को दो दर्जन दलित शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार कर जिलाधिकारी आवास पर धरना देकर ज्ञापन दिया। इस दौरान हंगामे और नारे बाजी के बीच लगभग एक घंटे तक परीक्षा रुकी रही। डीएम के आदेश पर परीक्षा का परिणाम रोक दिया गया है।
-एक घंटे तक रुकी रही परीक्षा
-डीएम के आदेश पर परिणाम रुका
विगत 11 मई को प्रश्नपत्र आउट हो जाने के बाद जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने अपर उपजिलाधिकारी सदर रविंद्र कुमार वर्मा को परीक्षा प्रभारी नियुक्त कर दिया था। श्री वर्मा ने मंगलवार 17 मई को परीक्षा तिथि घोषित कर दी थी। अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से इस संबंध में विरोध दर्ज कराया गया था कि 17 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण सार्वजनिक अवकाश है, अधिकांश दलित शिक्षक बुद्ध कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के कारण परीक्षा में भाग नहीं ले पायेंगे। मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में परीक्षा के समय ही संगठन के प्रांतीय महामंत्री नानक चंद्र ने अपने लगभग दो दर्जन साथी शिक्षकों के साथ परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही वहिष्कार के कारण कुछ समय के लिये परीक्षास्थल पर अ्फरातफरी का माहौल रहा। बेसिक शिक्षा के अधिकारियों ने भी बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया। परतु शिक्षकों के विरोध के चलते उनकी एक नहीं चली। आक्रोषित शिक्षकों ने परीक्षा स्थिगित न किये जाने पर जिलाधिकारी आवास पर जाकर धरना दिया व ज्ञापन सौंपा।
नानक चंद्र ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्मावलंबियों के लिये बड़ा त्योहार है। इस दिन परीक्षा कराने के कारण अनेक दलित शिक्षकों के परीक्षा से वंचित हो जाने का प्रश्न था। इसलिये मजबूरन परीक्षा का बहिष्कार करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 11 मई को प्रश्नपत्र आउट होजाने प्रकरण में भी जांच नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे षडयंत्र के पीछे एक जिला संमवयक का हाथ है जो शुरू से ही दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिये प्रति पद तीन अभ्यर्थियों का मानक भी पूर्ण नहीं हुआ है इसलिये दोबार आवेदन मांगे जाने चाहिये थे।
रीक्षा का बहिष्कार करने वालों में सतीश चंद्र गौतम, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार, साहब सिंह, दिनेश कुमार, हंसराज सिंह, राम शंकर, भगवान सिंह, शकील अहमद, अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार, दिनेश कुमार संतोषी आदि सम्मिलित रहे।
उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्रावली भेज दी गयी है। परिणाम की घोषणा जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही किया जायेगा। उन्होंने कहा छूटे हुए शिक्षकों की परीक्षा यदि जिलाधिकारी निर्देश देंगे तो बाद में भी करायी जा सकती है।