बिना पंजीकरण चल रहीं पांच मीट दुकानों का चालान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिना पंजीकरण के चल रही पांच मीट दुकानों के विक्रेताओं का चालान कर दिया गया| इससे अन्य मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया|
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सय्यद शाहनवाज हैसर आबिदी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोश राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा नें मीट दुकानों के चालान किये | टीम नें शहर के मोहल्ला डबग्रान में मीट दुकानों पर छापेमारी की | जिसमे मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां निवासी नाजिम पुत्र मो. इकराम कुरैशी, रुकसार पुत्र अनवर कुरैशी, डबग्रान निवासी रियाज पुत्र मेराज, नूर मोहम्मद, मो. सज्जाद की बिना खाद्य पंजीकरण के मीट की दुकान संचालित मिली| जिनके चालान किये गये|