खनन के गड्डों में डूबकर दो मासूम सगे भाईयों की मौत, बुझ गया घर का चिराग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) खनन के गड्डे में भरे कई फिट गहरे पानी में डूबकर दो सगे भाईयों की मौत हो गयी| जिससे उनके घर का चिराग भी बुझ गया | पता चला है कि एक भाजपा नेता द्वारा अपने भट्टे के लिये मिट्टी ले जानें के लिये अबैध खनन कराया जा रहा था| फिलहाल घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा य एक बड़ा सबाल सुरसा की भाँती मुंह खोले खड़ा है|
थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर त्योरी निवासी कुंवर पाल राजपूत के पुत्र 10 वर्षीय अरुण व 9 वर्षीय वरुण पिता के पास दोपहर 11 बजे खेत पर गये थे| रास्ते में भाजपा नेता के भट्टे के लिये मिट्टी खनन किया गया था| जिसमे दोनों डूब गये| सूचना मिलने पर उनके ताऊ अमरीश भी भरे गड्डे में उन्हें बचानें के लिये कूद गये जिससे वह डूबने लगे उन्हें ग्रामीणों नें बमुश्किल सकुशल बाहर निकाला| इसके बाद बाद गाँव के ही तैराक तिलक सिंह व अजीत कुमार नें दोनों मासूम भाईयों को बाहर निकाला परिजन उन्हें एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पंहुचे जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| जिससे मृतक की माँ संगीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| अबैध तरह से हो रहे खनन में लगभग 14 फूट गहरे गड्डे किये गये| जिसमे डूबने से कुंबर पाल के घर का चिराग बुझ गया| सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज विवेक कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच की| क्या यह हल्का इंचार्ज, थानाध्यक्ष, खनन निरीक्षक, लेखपाल की जिम्मेदारी नही की सरकार को चूना लगाकर अबैध तरीके से खनन किसकी मिली भगत से हो रहा है| इसमे केबल एक की मिली भगत नही हो सकती! फिलहाल अब भंबर पाल के पुत्र तो नही लौटेंगे लेकिन दोषियों पर कार्यवाही तो बनती है जो केबल चंदपैसों की खातिर किसी का जीवन संकट में डालनें से नही बाज आते| मजे की बात है कि घटना के बाद से खनन निरीक्षक राजीव रंजन का मोबाइल बंद आ रहा है| एसडीएम कायमगंज यदुवंश कुमार वर्मा मौके पर पंहुचे | उन्होंने बताया कि यदि भट्टे पर मानक के हिसाब से खदान ज्यादा किया गया है तो कार्यवाही होगी| एसडीएम नें बताया की दो फीट का मानक गहरा गड्डा खोदनें का है| लेकिन मौके पर फिलहाल 7 फूट की गहरायी की पैमाइश की गयी है| फिलहाल जाँच कराकर नियमानुसार कार्यवाही होगी |