फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रदेश के 50 से अधिक शहरों में सुबह से काले घने बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चल रही है। हालांकि कुछ जिलों में धूप बादलों संग लुकाछिपी खेल रही है। जिससे उमस और गर्मी अब भी सता रही है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 30 जून यानी कल से झमाझम बारिश होगी। बता दें कि कानपुर, लखनऊ व आसपास के जिलों में बुधवार शाम को भी बारिश हुई। जिससे लोगों को भीषण उमस से राहत मिली। लेकिन रात होते होते एक बार फिर गर्मी बढ़ गई। ऐसे में लोगों को अब बारिश का इंतजार है।मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मानसूनी वर्षा तेज हो जाएगी और प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के राज्यस्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी के आसपास के हिस्सों में गुरुवार को भी छिटपुट बारिश ही दर्ज की जाएगी,लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के लिए चेतावनी दर्ज की गई है। वही दो जुलाई तक राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम मानसूनी वर्षा के आसार हैं।