फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)ठेकेदार समीम खान की वर्ष 1995 में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी| इस मामले में आरोपी बसपा नेता अनुपम दुबे को न्यायालय में पेश किया गया| जहाँ अगली सुनवाई के लिए सात जुलाई की तिथि नियत कर दी गयी|
जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज समधन निवासी ठेकेदार समीम खान की फतेहगढ़ क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी इस मामले में ईसी एक्ट न्यायालय में सुनवाई चल रही है,बसपा नेता को फिरोजाबाद जिला जेल से मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ पूर्व में हुई गवाही में लगे अगूंठा निशान व हस्ताक्षर की फिंगरप्रिंट मिलान के लिए एक्सपर्ट टीम ने मूल दस्तावेज न्यायालय से प्राप्त किये| मुकदमें के मुख्य गवाह ने हस्ताक्षर व अंगूंठा निशान अपने होने से मना कर दिया था, इसी को लेकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम से जाँच कराई जा रही है| एक्सपर्ट टीम को सात जुलाई को अपनी रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल करने के आदेश दिए है|