इंटर व डिग्री कॉलेज में बनें नोडल अध्यापक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो) छात्र-छात्राओं को विभिन्न तैयारी कराने के लिए अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग में पढ़ाया जा रहा है। इस योजना की धरातल पर हकीकत देखने के लिए परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक इंटर व डिग्री कॉलेज में योजना के तहत एक नोडल शिक्षक बनाने और सभी ब्लाक क्षेत्र में अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग संचालन के निर्देश दिए। इसके बाद विभागीय अफसरों के साथ सड़क सुरक्षा संबंधी चलाए गए अभियानों में की गई कार्रवाई की समीक्षा की।
अभ्युदय योजना के तहत जिले में इंटर कॉलेजों में चल रही कोचिंग में दाखिला लेने के लिए करीब 100 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। इसमें साक्षात्कार हो रहे हैं। योजना की जिले में क्या स्थित हैं, इसको लेकर शनिवार को आए परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों, कॉलेजों के प्रधानाचार्य, एनसीसी कैडेट्स व अन्य लोगों के साथ समीक्षा की। जिले में कहां-कहां कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, इसकी जानकारी करने के बाद उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की जानकारी दी। इसके लिए प्रत्येक इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज में नोडल शिक्षक बनाया जाए। वहीं कॉलेज स्तर पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कर कोचिंग के लिए आवेदन कराए। छात्र-छात्राओं को कोचिंग में किस-किस की तैयारी कराई जा रही है। इसकी जानकारी दी जाए। कुछ लोगों ने जिला पुस्तकालय में किताबें ने होने का मामला उठाया। जिसको दिखवाने के एडीएम को निर्देश दिए। कोचिंग के लिए काउंसलिंग करने के साथ कॉलेजों में ऐसा माहौल बनाए कि छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवारने के लिए विचार करे। प्राइवेट सेक्टर में भी भविष्य सवारने के बहुत मौका है। हर कोई एक ही ओर न भागे। इस कारण सभी प्रकार की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी जाए। उन्होंने सभी ब्लाकों में अभ्युदय योजना के तहत इंटर व डिग्री कॉलेजों में कोचिंग शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की। इसमें कहा किया कि तीन साल की सड़क दुर्घटना के आंकड़ों के अनुसार जिले में 16 ब्लैक स्पॉट का चिह्नांकन किया गया है।
एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। 9 ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 सी तथा शेष लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत अन्य मार्गो पर हैं। इस साल 926 वाहनों का चालान हुआ। 103 वाहन बंद किए गए। 55.67 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क लगाया गया। 30.20 लाख रुपये टेक्स की वसूली हुई। धुंधली नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने में 301 गाड़ी का चालान हुआ। 66 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इस दौरान सीडीओ अरविन्द मिश्रा, एडीएम सुभाष सिंह प्रजापति, एएसपी डॉ. संजय सिंह आदि रहे |