फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) करोड़ो की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर कागजी बाजीगरी कर उसे बिक्री करनें में मामले में पुलिस नें शिंकजा कस दिया है| पुलिस नें रज्जू खान सहित 10 के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन मड़ैया निवासी सुधीर दिवाकर की तहरीर पर थाना मऊदरवाजा में सिबिल लाइन निवासी रज्जू उर्फ खालिद व मां कामिल निशा बेगम, अहमद इकबाल, नूरुल इरफान व जकी अनवार अहमद, सुल्तान पुत्र अनवार अहमद, मसूदा खातून पत्नी सैय्यद अनवार अहमद निवासी कस्बा समधन गुरसहायगंज कन्नौज, हाथी खाना फतेहगढ़ निवासी अकरम फारुखी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद , साबिर अली पुत्र अस्फाक निवासी शीशमबाग कैंट फतेहगढ़, रजी पुत्र सफीक निवासी शीशमबाग कैंट फतेहगढ़ के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 504, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| शिकायत कर्ता सुधीर ने 8 जून को डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि मौजा नबदिया स्थित गाटा संख्या 376 रकबा 0. 48 डिसमिल जमीन बंजर के नाम दर्ज है। जबकि गाटा संख्या 375 की 0. 62 डिसमिल जमीन नाला सरकारी भूमि है। स्थानीय निवासी रज्जू उर्फ खालिद ने बीते 21 अप्रैल 2009 को अपनी मां कामिल निशा के नाम यह भूमि का बैनामा कराया। रज्जू ने 30 अप्रैल 2009 को अपनी मां से पावर ऑफ अटॉर्नी लिखवाकर गाटा संख्या 376 के अलावा 375 के नाले की काफी भूमि के फर्जी बैनामा कर करोड़ों रुपयों की कमाई की है। सुधीर ने शिकायती पत्र के साथ ही जमीन के फर्जी बैनामा करने वालों के नाम व गवाहों के भी नाम की सूची लगाई है। सुधीर ने डीएम को अवगत कराया कि रज्जू ने नाले की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है उसका काफी लंबा अपराधिक इतिहास है। विवेचना सीओ सिटी प्रदीप कुमार को सौंपी है |