फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को शहर के विभिन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा विभाग नें छापेमारी की| जिससे हड़कंप मच गया| तीन दुकानों से पनीर, रबड़ी व सरसों के तेल के नमूने लिये गये|
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार वर्मा नें छापेमारी की| जिसमे शहर के मोहल्ला घेर शामू खां निवासी रजत कौशल पुत्र राजेश कुमार गुप्ता के अयोध्या होटल आईटीआई चौराहा से पनीर का नमूना लिया गया| नरेद्र चंद्र राठौर निवासी मोहल्ला जाफरी की आवास विकास स्थित दुकान से रबड़ी व शहर के नाला सिम्त सुमाल निवासी नरेश वर्मा की पक्कापुल दुकान से सरसों के तेल का नमूना किचन से लिया गया | सहायक आयुक्त (खाद्य)द्वितीय सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी नें बताया कि तीनो दुकान स्वामियों पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की गयी|