एशियन कंप्यूटर में मिलेगा ‘सीसीसी’ का नि:शुल्क प्रशिक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यूपी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा सीसीसी का नि:शुल्क प्रशिक्षण श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सीसीसी प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। जिसके लिए छात्र छात्राएं 27 जून तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद में चयनित छात्र-छात्राओं को 3 माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आज के समय में कंप्यूटर अति महत्वपूर्ण हो गया है। सभी सरकारी नौकरियों में सीसीसी कोर्स अनिवार्य है, इस लिए पिछड़ावर्ग कल्याण द्वारा हर वर्ष इस योजना का आयोजन होता है जिससे छात्र छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सके। संस्था की प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि मेरिट व स्क्रेनिंग के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।
योजना में प्रतिभाग के लिए यह है पात्रता
अभ्यर्थी अन्य पिछड़े वर्ग का व्यक्ति होना अनिवार्य है।
योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदक के पास इंटरमीडिएट की अंकतालिका होना चाहिए।
अभ्यर्थी की पारिवारिक आय एक लाख रुपये तक होनी चाहिए।
आवेदन के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी 10th व 12th का अंकपत्र। आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र