फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) सड़क किनारे रखे लकड़ी के खोखा के ताले और एक दुकान के शटर के ताले तोड़कर चोरों ने नगदी व सामान चोरी कर लिया। सुबह दोनों दुकान खोलने जाने पर दोनों दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
थाना क्षेत्र के गांव चिलसरा निवासी अब्दुल की बाजार में लकड़ी का खोखा रखा है। उसमें वह परचून का सामान रखकर बेचते हैं। सोमवार की रात चोरों ने उनके खोखे के ताले तोड़ दिए। उसमें रखे 70 रुपये व सात सौ रुपये का परचून का सामान चोरी कर लिया। वहीं पड़ोस गांव के रहने वाले नौशाद की बाजार में परचून की दुकान हैं। चोरों ने उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया। दुकान के अंदर घुस कर आठ हजार रुपये का परचून का सामान व गोलक से 2500 रुपये चोरी कर चंपत हो गए। मंगलवार सुबह दोनों लोग दुकान खोलने गए तो ताले टूटे मिले। दुकान के अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दोनों लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।