हसीना के चंगुल में फंसे रिटायर्ड दारोगा, 24 लाख की ठगी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रिटायर्ड दारोगा के साथ साइबर अपराधियों नें 24 लाख की ठगी कर ली| अपने को बदमाशों के चंगुल में फंसा देखकर रिटायर्ड दारोगा नें 24 लाख की रकम बदमाशों को दे दी| मामले में 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
थाना मऊदरवाजा के कुइयांबूट निवासी उपनिरीक्षक राजवीर सिंह चौहान नें मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे कहा कि एक युवती के मोबाइल फोन आनें के बाद उनका उसका नग्न फोटो बना लिया| उनके बाद आरोपी सुस्मिता शर्मा उर्फ प्रिया शर्मा, आलोक शर्मा सीबीआई साइबर शाखा दिल्ली विशेष प्रकोष्ट दिल्ली, राहुल शर्मा आल इंडिया मीडिया प्रभारी, प्रमोद कुमार मौर्य, मऊदरवाजा फतेहगढ़, शिवखरवार मऊदरवाजा, शिव कुमार खरवार निवासी एचडीएफसी बैंक भलेपुर वाराणसी, रिंकू कुमार ऊधमपुर उत्तरांचल , गुलाम अशरफ निवासी बसखारा अंबेडकर नगर, अंकित मुखर्जी एचडीएफसी बैंक शाखा राना, चमन अब्बास शाखा एचडीएफसी बैंक आगरा, एडीजी प्रेम प्रकाश, मंदीप रथधाना रोड़ पटेल नगर, हर्ष सिकरवार यमुना आगरा (कमिश्नरेट) बड़क्का व छुटक्का पुत्र सोमपाल निवासी हमीरपुर राजेपुर नें मिली भगत कर रिटायर्ड दारोगा से 24 लाख की ठगी क्रमबद्द तरीके से की है| आरोपियों में कई तरह से उन्हें ब्लेकमेल किया| उनके फोटो वायरल करनें और आरोपी महिला सुस्मिता शर्मा उर्फ प्रिया शर्मा के आत्महत्या करने और रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ मुकदमा लिखने आदि कई प्रकार से दबाब बनाया और ठगी की गयी| मामले में पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| जाँच निरीक्षक रमेश कुमार यादव को दी गयी है|