फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की कला संस्कृति ग्रीष्मावकाश कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। दंग रोग परीक्षण शिविर लगाकर छात्राओं को दांतों में होने वाले रोगों और उनसे बचाव के उपाये की जानकारी दी गई।
सेनापति स्ट्रीट मोहल्ले में सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे ग्रीष्मावकाश कला संस्कृति कार्यशाला में अध्यक्ष नवनीत गुप्ता के नेतृतव में शुक्रवार को दंत शिविर लगवाया गया। इसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मेहरोत्रा ने छात्राओं को दांतों से संबंधित हो रही बीमारियों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने दांतों की अच्छी सेहत के लिए रोजाना ब्रश करने की सलाह दी। समय-समय पर दांतों की जांच कराते रहना चाहिए। शाम को ब्रश करने के बाद सोना चाहिए, जिससे जो कीटाणु हो वह साफ हो जाए। इस दौरान संजय गर्ग, रजनी लौंगवानी, अर्चना द्विवेदी, रामेंद्र कमठान, रविंद्र भदौरिया, डॉ. रविंद्र यादव, डॉ. राकेश, डॉ. ज्योति गुप्ता, अर्पण शाक्य, आदेश अवस्थी, साधन श्रीवासत, सर्वेश श्रीवास्तव, दिलीप कश्यप, नेहा सक्सेना, स्नेहा श्रीवास्तव, हेमलता श्रीवास्तव, सुनीता सक्सेना, प्रिया वर्मा, शकुन आर्य, कोमल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।