कोटा चयन की बैठक निरस्त होने पर किया हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) ग्राम प्रधान की मां की तबीयत खराब होने पर कोटा चयन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। इससे नाराज कार्ड धारकों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में हंगामा किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ| उन्होंने सचिव और प्रधान पर जानबूझ कर कोटा चयन की कार्रवाई जल्द न करने का आरोप लगाया है।
गांव गदनपुर चैन के कोटेदार लज्जाराम ने कुछ माह पूर्व त्यागपत्र दे दिया था। इससे कोटा पड़ोसी गांव दनियापुर से संबद्ध चल रहा है। नए कोटेदार का चयन किया जाने के लिए कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण फौजी व प्रधान सतीश चंद्र ने मुनादी कराकर 15 जून को सभी को ग्राम पंचायत में आने के लिए कहा था। गुरुवार को गांव गदनपुर चैन, मदनपुर वक्त व मुजाहिदपुर के कार्ड धारक ग्राम पंचायत भवन में पहुंचे। वहां पर ब्लाक के कर्मचारी सचिव अरुण फौजी, प्रशांत कटियार, प्रभारी एडीओ पंचायत सुधीर श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी पहुंच गए। कोटा चयन की कार्रवाई के लिए तैयारी कर ली गई। दिन में तीन बजे ग्राम पंचायत सचिव अरुण फौजी ने बताया कि प्रधान की मां की तबीयत खराब है, इस कारण वह कोटा चयन की कार्रवाई में नहीं आ सकते हैं। जिस कारण कोटा चयन की कार्रवाई स्थगित की जा रही है। 21 जून को कोटा चयन की कार्रवाई की जाएगी। यह घोषण कर अधिकारी वहां से चले गए। इससे नाराज कार्ड धारकों ने पंचायत भवन में हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह प्रधान की मां ठीक थी। प्रधान और सचिव कोटा चयन नहीं होने दे रहे हैं। इसी कारण कोई न कोई बहाना कर कोटा चयन की कार्रवाई स्थगित की जा रही है। इसके बाद ग्रामीण चले गए।न के कोटेदार लज्जाराम ने कुछ माह पूर्व त्यागपत्र दे दिया था। इससे कोटा पड़ोसी गांव दनियापुर से संबद्ध चल रहा है। नए कोटेदार का चयन किया जाने के लिए कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण फौजी व प्रधान सतीश चंद्र ने मुनादी कराकर 15 जून को सभी को ग्राम पंचायत में आने के लिए कहा था। गुरुवार को गांव गदनपुर चैन, मदनपुर वक्त व मुजाहिदपुर के कार्ड धारक ग्राम पंचायत भवन में पहुंचे। वहां पर ब्लाक के कर्मचारी सचिव अरुण फौजी, प्रशांत कटियार, प्रभारी एडीओ पंचायत सुधीर श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी पहुंच गए। कोटा चयन की कार्रवाई के लिए तैयारी कर ली गई। दिन में तीन बजे ग्राम पंचायत सचिव अरुण फौजी ने बताया कि प्रधान की मां की तबीयत खराब है, इस कारण वह कोटा चयन की कार्रवाई में नहीं आ सकते हैं। जिस कारण कोटा चयन की कार्रवाई स्थगित की जा रही है। 21 जून को कोटा चयन की कार्रवाई की जाएगी। यह घोषण कर अधिकारी वहां से चले गए। इससे नाराज कार्ड धारकों ने पंचायत भवन में हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह प्रधान की मां ठीक थी। प्रधान और सचिव कोटा चयन नहीं होने दे रहे हैं। इसी कारण कोई न कोई बहाना कर कोटा चयन की कार्रवाई स्थगित की जा रही है। इसके बाद ग्रामीण चले गए।