अनुपस्थित लगानें पर स्वास्थ्य कर्मी हुए खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपस्थित ना लगानें देनें पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी खफा हो गये| जिससे उन्होंने नाराजगी जाहिर की| कुछ स्वास्थ्य कर्मियों नें दबी जुबान से बताया कि अधीक्षक अक्सर डियूटी नही आते और कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहें है!
दरअसल डॉ. आरिफ सिद्दीकी सीएचसी के अधीक्षक हैं| गुरुवार को संबिदा स्वास्थ्य कर्मी कुछ देरी से सीएचसी पंहुचे| जिस पर सीएचसी अधीक्षक नें सभी की अनुपस्थिति लगा दी| जिसका जब संबिदा स्वास्थ्य कर्मियों नें विरोध किया तो भी वह राजी नही हुए| कुछ स्वास्थ्य कर्मियों नें आरोप लगाया कि अधीक्षक खुद अक्सर अस्पताल नही आते स्वास्थ्य कर्मी किसी तरह से कार्य करते है| उसके बाद भी कुछ देर होनें पर उनकी अनुपस्थिति लगा दी गयी| जिससे स्वास्थ्य कर्मियों का अधीक्षक के प्रति आक्रोश दिखाया |
प्यासी सीएचसी बूंद-बूंद पानी को मोहताज
वर्तमान में जून के महीनें में भीषण गर्मी पड़ रही है| सीएचसी में लेदेकर एक हेंडपम्प है जिसका पानी पीनें लायक नही है| दिन पर स्वास्थ्य कर्मी बाहर से बोतल खरीद कर पानी पीते है| इस मामले पर सीएचसी प्रभारी डॉ. आरिफ से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया|