क्लोरीन में खेल के खिलाफ युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबादः  नगर पालिका में भृष्टाचार और अनियमिततओं ने जब आम आदमी के पीने के साफ पानी तक पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया तो युवक कांग्रेस ने इसके  खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। सोमवार को युवा कांगेस नेता शुभम तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपा।

विदित है कि नगर पालिका की पेयजल आपूर्ति में क्लोरीन न मिलाये जाने के कारण नगर वासियों को प्रदूषित पानी पीना पड़ रहा है। जेएनआई की ओर से इस संबंध में लगातार समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद नगर पालिका ने पानी की टंकियों पर क्लोरीन के ड्रम भेज दिये। परंतु इन ड्रमों पर लगे सारे लेबिल जानबूझ कर छुटा दिये गये। जिससे यह ही पता नहीं चल रहा है कि इन ड्रमों में क्या है, और इस रसायन का बैच नंबर, निर्माण की तिथि व एक्सपायर होने की तिथि क्या है। मजे की बात है कि एक ड्रम जिस पर गलती से लेबिल छुटने से रह गया था उसपर क्लोरीन के स्थान पर हाइड्रोजन पराक्साइड लिखा थां। समचार छपने के बाद रातों रात यह ड्रम गायब कर दिया गया। बहर हाल अब नागरिकों ने इस मुद्दे पर मुखर होना शुरू कर दिया है। सोमवार को युवक कांग्रेस नेता शुभम तिवारी ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता दीप्ति सिंह, डीजी अवस्थी, असलम लाला, साबिर हुसैन, सचिन कुमार, नवीन कुमार, बहाउद्दीन, मिश्रा आदि सम्मिलित रहे।