धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जमीन का बैनामा कराने वक्त चार लाख रुपये की दी गई चेक का भुगतान बैंक से नहीं हुआ। रुपये मांगने पर बैनामा कराने वाले व्यक्ति ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। धोखाधड़ी कर चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने धोखाशड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी मोहम्म्द आफताब ने नेकपुर कलां निवासी दिनेश चंद्र कटियार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि नेकपुर चौरासी में भाई मोहम्मद शादाब, मोहम्मद फैसल और उसके नाम जमीन थी। उस जमीन में मां रूकसाना का भी हिस्सा था। उस जमीन को दिनेश चंद्र कटियार को 15 लाख रुपये में बेचने का सौंदा हुआ था। दिनेश चंद्र कटियार ने 11 लाख रुपये नगद दिए और चार लाख रुपये में से दो लाख की चेक उसके और दो लाख की चेक मां के नाम दी थी। उस पर विश्वास करके 26 मार्च 2022 को जमीन का बैनामा दिनेश चंद्र कटियार के नाम कर दिया। आरोपी ने कहा था कि अगस्त में चैक बैंक में लगाना, रुपये मिल जाएंगे। उसने और उसकी मां ने एसबीआई खाते में अगस्त में चेक लगाई तो भुगतान नहीं हुआ। इसकी जानकारी दिनेश चंद्र कटियार को दी। वह आज-कल भुगतान की बात कहकर टाल मटोल करने लगे। चार लाख रुपये का तगादा किया तो आरोपी ने धमकी दी। धोखाधड़ी कर आरोपी ने चार लाख रुपये हड़प जिए हैं।