गंगा में आठ डूबे, दो की मौत, तीन की तलाश जारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा दशहरा पर स्नान करनें आये आठ डूब गये| जिसमे से दो के शव बरामद कर लिये गये जबकि तीन अभी भी लापता हैं|
थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करनें पंहुचे| वहीं गंगा में आठ लोगों डूब भी गये | जिसमे कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर कला निवासी 15 वर्षीय होरीलाल उर्फ अनुज पुत्र हरीराम अपने भाई अन्नू के साले के साथ गंगा नहानें आये थे| एक नम्बर सीढी के पास अनुज गहरे पानी में चला गया और डूब गया| उसका शव काफी मसक्कत के बाद बरामद हो सका| वहीं जनपद कन्नौज के बहबलपुर निवासी 14 वर्षीय विजय नागर पुत्र श्रीपाल 12 वीं का छात्र था| वह अपने चचेरे भाई नितिन के साथ गंगा नहानें के लिये आया था| वह भी पुरानी घटिया के पास पैंटून पुल के निकट डूब गया| लगभग तीन घंटे के बाद उनका शव बरामद हुआ |
यह हैं अभी भी लापता
जनपद आगरा के एतमादपुर निवासी 23 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र कालीचरण अपने ताऊ के पुत्र शिवकुमार के साथ आये थे वह भी गंगा नहानें के दौरान डूब गये| नेकपुर चौरासी निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र तेजपाल, जनपद मैनपुरी के भोगांव रामनगर निवासी 24 वर्षीय सुरजीत कुमार लापता हैं| उनकी तलाश की जा रही है|
यह सकुशल निकाले
20 वर्षीय बंटी निवासी आवास विकास, शहर के नरकसा अम्बेडकर नगर निवासी कृष्णा शर्मा पुत्र राम देव, नेकपुर कला निवासी 17 वर्षीय विमलेश|