मानदेय न मिलने पर विद्युत कर्मियों नें दिया धरना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिजली विभाग में उपकेंद्रों पर आउटसोर्स से तैनात संविदा कर्मचारियों ने कायमगंज खंड कार्यालय पर सोमवार को धरना दिया। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कायमगंज को दिया। इसमें कहा कि नवंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक ईपीएफ कार्यदायी संस्था ने सभी कर्मचारियों का काटने के बाद जमा नहीं किया है। मार्च व अप्रैल का मानदेय भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था कर्मचारियों का शोषण कर रही है। हजियापुर उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन विपिन कुमार की बिजली दुर्घटना में मौत हो गई थी। कार्यदायी संस्था मैसर्स भारत इंटर प्राइजेज ने प्रपत्र लेने बाद अभी तक मुआबजे का भुगतान नहीं किया है। बरझाला उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी कृष्णा पोल से गिरने से घायल हो गया था। उसकी कमर में अधिक चोट आई है। इसकी जानकारी फर्म को दी गई। फर्म ने अभी तक मुआबजे की राशि नहीं दी। शमसाबाद उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन प्रमोद को मई 2022 से अभी तक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उपकेंद्रों से सहायक एसएसओ हटा दिए गए हैं। इससे उपकेंद्रों के संचालन में दिक्कत हो रही है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष रामकिशन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।