खुदाई के दौरान खजाना! निकलनें से मचा हड़कंप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) भट्टे की मिट्टी की खुदाई के दौरान दो मटकों में खजाना होनें का दावा ग्रामीणों नें किया| उन्होंने आरोप लगाया की खजानें को जेसीबी चालक ने गायब कर दिया| पुलिस नें जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया| पुलिस तहकीकात कर रही है |
थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडरा निवासी बैजनाथ नें अपनें खेत की तीन फीट मिट्टी भट्टा मालिक को बेंच दी थी| लिहाजा रविवार को जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ट्रेक्टर ट्राली में भरी जा रहीं थी| ग्रामीणों का दावा है कि अचानक चालक को दो मटके दिखे| जिस पर कपड़ाबंधा था| मौके पर खड़े बच्चो नें उसमे पीले-पीले सिक्के देखे| चालक नें बच्चों को धमकाकर मटके मजदूरों को दे दिये और रफूचक्कर हो गये| खजाना मिलने की सूचना पर तहसीलदार संतोष कुशवाह, चौकी इंचार्ज अमित शर्मा आदि मौके पर पंहुचे और छानबीन की | पुलिस नें चालक से हिरासत में लेकर पूंछतांछ की|
एक साल पूर्व भी निकले थे सिक्के!
ग्रामीण रामनरेश नें बताया कि बीते साल खेत की खुदाई हुई थी| उस दौरान भी तब चांदी के सिक्के मिले थे उन सिक्कों को पुलिस ले कर चली गई थी
बिना अनुमति के चल रही थी जेसीबी
क्षेत्र में एक भट्टा लेखपाल द्वारा संचालित कराया जा रहा है| लिहाजा मिट्टी खोदनें की अनुमति लेकिन उसे जेसीबी से खुदाई करायी जा रही थी| चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें बताया कि जेसीबी की अनुमति नही थी लेकिन फिर भी हर जगह जेसीबी से ही मिट्टी खुदाई होती है इसी लिये उस जेसीबी को भी जानें दिया| खनन निरीक्षक को सूचना दे दी गयी है| चालक से सिक्को के बारे में कोई जानकारी नही मिली|