अलीगढ़ ग्रुप ने इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एनसीसी शूटिंग के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हुए इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स ने सर्वाधिक 2920 का स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थाल हासिल किया। गाजियाबाद ग्रुप 2527 का स्कोर प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। ओफीसिएटिंग ग्रुप कमांडर कर्नल एम के सिरोही और कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा ने जीत की ट्राफी दी।
यूपी डायरेक्टरेट लखनऊ तथा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ के निर्देशन में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ द्वारा एनसीसी शूटिंग का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा की देखरेख में किया गया। यह कैंप 17 मई को शुरू हुआ था, 26 मई को इसका समापन होगा। इस वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में 11 ग्रुप मुख्यालय के प्रत्येक ग्रुप से 20 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करने के लिए आए थे। इस प्रशिक्षण कैंप में इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें सभी ग्रुप मुख्यालय से आए एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का समापन होकर परिणाम घोषित किया गया। अलीगढ़ ग्रुप के ऋषभ ने प्रथम, बरेली ग्रुप के अतुल कुमार ने द्वितीय, गाजियाबाद ग्रुप के अनुज कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं गर्ल्स कैडेट्स अलीगढ़ ग्रुप की दीक्षा पाल ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय स्थान पाया। मेरठ ग्रुप की राधिका तीसरे स्थान पर रही। ओवर ऑल शूटिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ ग्रुप ने सर्वाधिक 2920 स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। गाजियाबाद ग्रुप ने 2527 का स्कोर प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। आगरा ग्रुप ने 2458 स्कोर प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। ओफीसिएटिंग ग्रुप कमांडर कर्नल एम के सिरोही तथा कैम्प कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी दी। विजेता टीम के एनसीसी कैडेट्स के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी। ग्रुप कमांडेंट कर्नल एम के सिरोही ने कहा कि प्रतियोगिता में जो कैडेट्स कोई स्थान हासिल नहीं कर सके हैं, उनको निराश होने की जरूरत नहीं हैं। अगली प्रतियोगिता के लिए सभी को बेहतर तैयारी करनी होगी। तीन जुलाई से त्रिवेंद्रम में इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग प्रतियोगिता शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में जाने के लिए 20 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। इन सभी को अभी और शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल पी घटराज, लेफ्टिनेंट कर्नल आरपी दहिया, लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस कौसल, लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर, लेफ्टिनेंट अवधेश प्रभु खोजी, लेफ्टिनेंट दीपावली समेत अन्य मौजूद रहे।