लापरवाहा कर्मचारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाली आशा, एएनएम, सीएचओ, बीपीएम व बीसीपीएम पर कार्रवाई होना तय है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कार्रवाई करने के निर्देश सीएमओ को दिए है।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार शाम को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। इसमें डीएम ने कहा कि जो आशा, एएनएम, सीएचओ, बीपीएम, बीसीपीएम आयुष्मान कार्ड बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड बनने की प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। सीएचसी कमालगंज की स्थिति सबसे खराब है। डीएम ने कमालगंज के सीएचसी प्रभारी को कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी पर सभी डाक्टर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखेंगे। इसकी किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने लोहिया अस्पताल व सीएचसी में जो डाक्टर के पर खाली है। उसकी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।