घर का ताला तोड़ नगदी व जेवर चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) बंद घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी से नगदी व जेवर उड़ा ले गए। दो घरों में ताला तोड़ते समय वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखकर शोर मचा दिया। इससे चोरों के भागने से दो घरों में चोरी होने से बच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा है, जिनसे थाने में पूछताछ की जा रही है।
थाना क्षेत्र के गांव अद्दूपुर खेड़ा निवासी विनीता कुमारी के पति की मौत हो चुकी है। उनके दो पुत्र सचिन व सुमित परिवार समेत फरीदाबाद में रहते हैं वही नौकरी करते हैं। विनीता कुमारी घर में अकेली रहती है। उनकी दो दिन से तबीयत खराब थी। इसकी जानकारी पुत्रों को दी। पुत्रों ने मां को फरीदाबाद बुलाया। विनीता कुमारी घर में ताला डालकर पुत्रों के पास फरीदाबाद चली गई। गांव में सार्वजिनक भागवत कथा भी चल रही है। मंगलवार की रात चोरों ने विनीता कुमारी के घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी के ताले तोड़ दिए। उसमें रखे केसीसी जमाने के लिए 50 हजार रुपये, दो चेन, सोने की आठ चूड़ी, सात अंगूठी चोर चोरी कर ले गए। इसे बाद चोर गांव में रणधीर व प्रेम सागर के घर में पड़े ताले को तोड़ रहे थे। उसी दौरान भागवत कथा सुनकर गांव के लोग घर जा रहे थे। ताला तोड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने चोर-चोर कहकर शोर मचाया। ग्रामीणों की आवाज सुनकर चोर वहां से भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। विनीता कुमारी को घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी। वह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की। रात में तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई। जहां पूछताछ की जा रही है। पीड़िता विनीता कुमारी ने फरीदाबाद से लौट कर घर आई और थाने तहरीर देने गई। थानाध्यक्ष ने उनको टरका दिया। एसओ मनोज कुमार भाटी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।