जनपद में 22 से लगेंगे किसान सम्मान निधि शिविर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में वंचित लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाए जाने के उद्देश्य से जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए जाएंगे। 22 मई से 16 जून तक ग्राम पंचाय शिविर लगाकर सम्मान निधि से वंचित किसानों के फार्म भरवाए|
अभियान अवधि में ऐसे किसान जिनको सम्मान निधि किसी कारण से प्राप्त नहीं हो रही है, उनको योजना में सम्मिलित कराए जाने के साथ ही वरासत से सम्बन्धित नए लाभार्थियों को भी योजना से जोड़ा जाएगा। शिविर में ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक के साथ ही नजदीकी जन सुविधा केन्द्र के संचालक और भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। सम्बन्धित ग्राम पंचायत में शिविर आयोजन तिथि से पहले ग्राम प्रधान द्वारा अपने नेतृत्व में घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से लाभार्थियों की पात्रता / अपात्रता एवं वरासत से सम्बन्धित सूचना इकट्ठा की जाएगी। शिविर आयोजन की बारे में बताते हुए आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, खतौनी के साथ लाभार्थी को शिविर में प्रतिभाग कराया जाएगा। मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों की समस्या पता कर मौके पर ही समाधान कराया जाएगा जिससे किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया कि पीएम किसान शिविरों के आयोजन के लिये आदेश जारी कर दिये गये है| 22 मई से 10 जून तक सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर वंचित लोगों को योजना से जोड़ा जायेगा|