नर्सों का असाधारण बलिदान मानव जाति के लिए प्रेरणा

HEALTH राष्ट्रीय सामाजिक

डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और निस्वार्थ समर्पण देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की नींव है।

पूरी दुनिया में 12 मई को नर्स दिवस मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के याद में मनाया जाता है। आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था। इनको दुनिया भर में ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से जाना जाता है। इन्होंने क्रीमिया युद्ध के दौरान रात में लैंप लेकर सैनिकों का इलाज करने जाती थी। इन्होंने रात में इलाज करते हुए कई सैनिकों को इंफेक्शन से बचाया था। इसके बाद से ही नर्सिंग,महिलाओं के लिए एक पेशा बन गया था।हर साल इस दिन के लिए इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स कोई खास थीम रखती है। ऐसे में इस साल यानी 2023 की थीम ‘अवर नर्सेस अवर फ्यूचर’ है। इसका मतलब है कि ‘हमारी नर्स हमारा भविष्य’ हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं उन नर्सों को बधाई देता हूं जिनकी कड़ी मेहनत और निस्वार्थ समर्पण ने हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की नींव रखी। जीवन बचाने के लिए उनके असाधारण बलिदान,विशेष रूप से महामारी के दौरान की गई सेवा,मानव जाति को प्रेरित करते रहेंगे।