फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतदान शुरू होने से पहले रात में नगर मजिस्ट्रेट ने फोर्स के साथ प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय में दबिश मारी। बसपा प्रत्याशी के कार्यालय का शटर बंद होने पर उसने घर पर दबिश दी। बिना अनुमति सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। सपा प्रत्याशी के कार्यालय में रखे सामान व संदूक की तलाश ली गई। भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में भीड़ देखकर नाराजगी जताई और सभी को वहां से निकाल दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बुधवार रात में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के लोहाई रोड स्थित चुनाव कार्यालय में दबिश दी। उनके कार्यालय सक शटर बंद था। इससे सिटी मजिस्ट्रेट ने उनके घर दबिश दी। वहां भीड़ लगी थी, यह देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई। उन्होंने बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को बिना अनुमति सोशल मीडिया पर चुनाव प्रसार किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। उनके घर में लगी भीड़ को वहां से भगा दिया। इसके बाद नाला मछरट्टा में सपा प्रत्याशी एकता सिंह के चुनाव कार्यालय में दबिश दी। आगे से गेट बंद होने के कारण वह पीछे वाले गेट से अंदर गई। वहां भीड़ लगी थी, सभी को सिटी मजिस्ट्रेट ने भगा दिया। चुनाव कार्यालय में रखे संदूक व सामान की तलाशी ली। स्टेट बैंक गली स्थित भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के चुनाव कार्यालय पर दबिश दी। वहां भी भीड़ लगी हुई थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने भीड़ का वहां से भगा दिया। सिर्फ पांच लोगों को रूकने के लिए कहा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सतर्कता बरती गई है।