मतदान अभिकर्ता के पहचान पत्र से फोटो हुईं गायब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में मतदान में प्रत्याशियों के एजेंटों को जारी किए पहचान पत्रों में अधिकांश की फोटो नहीं लगाई गई। सिर्फ नाम लिखा होने से एजेंटों में फेरबदल होता रहा। एक केंद्र पर दो प्रत्याशियों के एजेंटों में विवाद होने पर मारपीट की नौबत आ गई। बद्रीविशाल कॉलेज में बिना फोटो के पहचान पत्र लगाए देख सीओ सिटी ने एजेंटों की फटकार लगाई और पहचान पत्र पर फोटो लगाने के निर्देश द
नगर पालिका सदर के मतदान केंद्र टाउनलाल, भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज, एनएकेपी, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, बहादुरगंज, बद्रीविशाल महाविद्यालय केंद्रों पर प्रत्याशियों के जो एजेंट लगाए गए थे। उनके प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों में फोटो नहीं लगाई गई। नाम से जारी पहचान पत्र लगाकर एजेंट मौजूद रहे। इससे कुछ जगह एजेंट में फेरबदल भी होता रहा। टाउनहाल स्थित मतदान केंद्र पर दो प्रत्याशियों के एजेंटों में विवाद हो गया। इससे वहां मारपीट की स्थिति पैदा हो गई। वार्ड नंबर 38 बौद्ध नगर में वोटिंग के दौरान एजेंट ने एक दूसरे पर पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया। इससे एजेंटों में विवाद हो गया। फोर्स ने एजेंटों को समझाकर शांत किया। बद्री विशाल कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सिटी को बिना फोटो के पहचान पत्र लगाए एजेंट बैठे मिले। यह देखकर सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने एजेंटों की फटकार लगाई। मतदान केंद्र पर अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को केंद्र से बाहर निकाल दिया और दो सौ मीटर दूर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पहचान पत्र पर फोटो लगाने के एजेंटों को निर्देश दिए।