फर्रुखाबाद: निश्चित समय ११ बजे से पूर्व ही कावीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का हेलिकोप्टर सुन्दर नारायण इंटर कालेज के ग्राउंड में उतरा तो अधिकारियों में हडकंप मच गया|
श्री सिद्दीकी ने वहां एक दर्जन से अधिक लोक निर्माण विभाग के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया| मानचित्र देखकर जिले की स्थित समझी| गन्ना अधिकारी को बुलवाकर कहा कि गन्ना आयुक्त से बात कर किसानों के बकाया धन का भुगतान करवाएं| सेफ हाउस में पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता एवं AR कोआपरेटिव को बुलवाकर विभागीय जानकारी ली|
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल से विचार विमर्स किया| इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओपी सागर, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ एम आर दुग्ताल, इंस्पेक्टर बीके मिश्र, एमएलसी मनोज अग्रवाल, पूर्व सांसद छोटेसिंह यादव, नागेन्द्र सिंह शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर आदि बसपाई मौजूद रहे|