फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बच्चों की शिक्षा पर ध्यान न देने पर बीएसए लालजी यादव ने प्राथमिक विद्यालय रजीपुर के पूरे स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। तीन विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के संबंध में पूरे स्टाफ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बुधवार को कमालगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रजीपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं मिला। नामांकन के सापेक्ष उपस्थित बहुत कम थी। शैक्षिक कार्य की तरफ कोई शिक्षक ध्यान नहीं दे रहा है। इससे पूर्व 17 अप्रैल को विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। उस समय भी शैक्षिक गुणवत्ता खराब थी, बैसी ही अभी बनी हुई है। बीएसए ने पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया है। कंपोजिट विद्यालय श्रंगीरामपुर के निरीक्षण में निपुण भारत अभियान की स्थिति खराब मिली। शौचालय गंदे थे और बच्चों के शैक्षिक कार्य भी खराब मिला। स्कूल चलो अभियान के तहत भी कोई काम नहीं किया गया। प्राथमिक विद्यालय राम नगला अस्तल के निरीक्षण में नामांकन की अपेक्षा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम मिली। विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत कोई काम नहीं किया गया। कंपोजिट विद्यालय शांति के निरीक्षण में छात्र उपस्थित कम मिली। स्कूल चलो अभियन के तहत नए पंजीकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीएसए ने तीनों विद्यालय के सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।