मंत्री के निरीक्षण में कायमगंज के अस्पताल की पोल खुली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान अनेकों खामियां मिलीं| महिला बार्ड के निरीक्षण के दौरान बेड से चादर हटाई तो अस्पताल की पोल खुल गयी| उन्होंने नाराजगी जताकर पुराने गद्दों को देखते हुए कहा कि यह क्या कबाड़ से लाकर बिछाए गए हैं| नए गद्दे भेजे थे उनको अभी तक क्यों नहीं बिछाया गया|

ग्राम अठसेनी पहाडपुर की प्रसूता ने शिकायत की कि वह तीन दिन से भर्ती है दवाईयां बाहर से मंगवाई जा रही हैं| मंत्री ने महिला से पूंछा कि तुम्हारे साथ कौन है, जब तक महिला कुछ बता पाती वहां मौजूद एल आयू के सुरेश चन्द्र बीच में ही सफाई देने लगा| इसपर भड़के मंत्री ने उसका नाम नोट करवाकर पूंछा कि बाहर से दवाईयां किसने लिखी हैं ? तो सीएमओ डॉ पीके पोरवाल ने संविदा के डाक्टर कल्पना भारती का नाम नोट कराया|

अस्पताल के प्रभारी डॉ महेंद्र ने सफाई दी कि बाहर से दवाई खरीदे जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं था| मंत्री ने बाईपास रोड स्थित गेंहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों एवं किसानों से जानकारी ली| मंत्री के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारी भयभीत होकर सहमे रहे|