जानिए कैसे सलमान खुर्शीद ने चेताया- मोदी आये तो खड़ा होगा तेल संकट

Uncategorized

Salmanफर्रुखाबाद: विदेश मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने किसी भी स्थिति में मोदी सरकार बनने पर गंभीर तेल संकट पैदा होने की चेतावनी दी है।श्री खुर्शीद ने कहा है मुझे चिन्ता इस बात की है कि जिस व्यक्ति को अमेरिका जाने का बीजा नहीं मिलता उसे कल खाड़ी देशों से तेल चाहिए होगा तो तेल कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्या तेल उस व्यक्ति को मिलेगा जिसने बच्चों को जिन्दा जलवाया।

फर्रुखाबाद में आधा दर्जन चुनावी सभाओें में श्री खुर्शीद ने कहा कि दुनियां में भारत को एक सेकुलर देश माना जाता है अगर कोई इस तस्वीर को तोड़ने की कोशिश करता है तो इसका व्यापक असर खाड़ी के देशों पर पड़ेगा जहां से हमे तेल की आपूर्ति होती है, योरोप से संबंधों पर पड़ेगा जिससे हमारा ट्रेड होता है और अमेरिका पर पड़ेगा जिससे हमारे सामरिक संबंध हैं।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने विदेश नीति पर जब भी मुह खोला है तो चीन, पाकिस्तान, अमेरिका और योरोप को चेलेंज किया है। श्री खुर्शीद ने कहा कि किन्हीं विषयों पर इन देशों से हमारे मतभेद हो सकते हैं पर ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाता है जिससे उस देश के बीच संवादहीनता की स्थिति बने। उन्होंने कहा कि मोदी जिन शब्दों का इस्तेमाल राजनीति में करते हैं उन्हीं शब्दों का प्रयोग वह विदेश नीति को लेकर करते हैं ये भाजपा के लिए खतरनाक होगा|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]