पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) अतिरिक्त दहेज में 50 हजार नगद व बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें गर्भपात कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहल्ला रविदास नगर रोहिला निवासी अर्जुन सिंह की पुत्री पूनम कुमारी ने मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ के गांव निरंजनपुर निवासी पति अजय कुमार, सास शीतला देवी, पंकज, देवर रिंकू और ननद काजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि उसकी शादी तीन मई 2022 को हुई थी। शादी के बाद से सुसरालीजन अतिरिक्त दहेज में 50 हजार नगद व बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करते थे। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। पांच माह का गर्भ होने पर ससुरलाजनों ने गर्भपात कराने का दबाव बनाया। डाक्टर ने मना कर दिया। उसने कहा कि गर्भपात कराने पर उसकी भी मौत हो जाएगी। इस डर से ससुरालीजनों ने गर्भपात नहीं लगाया, लेकिन मारपीट कर घर से निकाल दिया। 16 मार्च 2023 को आरोपी घर पर आए और कहा कि गर्भपात कराने है, इसलिस साथ चलने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट की। मां व परिवार के अन्य लोगों के विरोध पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।