पुत्र की मौत की एफआईआर कराने को एसपी से गुहार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)घर से दुकान पर बिस्कुट लेने जाते समय तीन वर्षीय बालक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर होने से मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत नहीं की। चालक को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बावजूद पुलिस रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है। पीड़ित पिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
घटना की एफआईआर पंजीकृत करनें की बजाए पीडि़त को भटकाना पुलिस को ज्यादा अच्छा लगता हैं, ऐसा ही मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव भंगौरा का है। 28 अप्रैल को सुबह शिवलाल का तीन वर्षीय पुत्र रुद्र सुबह सात बजे घर से कुछ दूर स्थित दुकान पर बिस्कुट लेने जा रहा था। तभी मिट्टी खनन के लिए तेज रफ्तार जा रही ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने लापरवाही से बालक रुद्र को रौंद दिया था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गांव के लोगों ने चालक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक्टर ट्राली और चालक को थाने भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद पिता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नवाबगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित पिता ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की गुहार लगाई है।