फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतदातों को रिझानें के लिये सभासद प्रत्याशी नें आम का वितरण कर दिया| जिसकी शिकायत मिलने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है|
दरअसल महावीरगंज निवासी सभासद प्रत्याशी सुनीता पत्नी संजीव को नोटिस जारी किया है| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें जारी किये गये नोटिस में कहा है कि प्रत्याशी सुनीता के पति संजीब द्वारा चुनाव चिन्ह आम के प्रचार के लिये आम (फल)का वितरण किया| जो मतदाताओं को प्रलोभन देनें में आता है| लिहाजा यह कृत आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन है | नगर मजिस्ट्रेट नें पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है| चेतावनी भी दी कि अन्यथा की स्थिति में आचार संहिता उलंघन के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|