गोशाला के चारों ओर मिली तारों की फैंसिंग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र को गोशाला जनैया सठैया के निरीक्षण में चारों ओर दीवार बनी नहीं मिली। पशुओं को रोकने के लिए चोरों ओर तारों से फैसिंग की गई थी। सीडीओ ने चारों ओर दीवार बनवाने के बीडीओ को निदे्रश दिए।
गोशाला के निरीक्षण में सीडीओ को वहां 153 गोवंश मिले। सचिव ने बताया कि गोवंशों के लिए 12 बीघा जमीन पर हरा चारा किया गया है। वह अभी तैयार नहीं हुआ है। सीडीओ ने सचिव को हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गोशाला में पशु सेड नहीं बने मिले। उन्होंने बीडीओ को पशु सेड बनवाने के निर्देश को दिए। बड़े गोवंशों को छोटे गोवंशों को अलग रखा जाए। सचिव को गोशाला में छायादार पौध लगाने और पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। गोशाला में इस समय 35क्वुंटल भूसा बताया गया।प्रधान ने कहा कि गोशाला के पास करीब 40 बीघा जमीन जुड़ी है। सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण बुवाई नहीं हो पाती है। सीडीओ ने बीडीओ से सबमसिर्बल लगवाने के निर्देश दिए।