फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एसबीआई शाखा फतेहगढ़ के मैनेजर समेत चार लोगों पर 68 हजार रुपये धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप ग्रामीण ने लगाया है। धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ग्रामीण ने कोर्ट की शरण लेकर अर्जी दायर की। इसमें धमकाने का भी आरोप लगाया है।
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला खुरू निवासी रामदास ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा फतेहगढ़ के मुख्य मैनेजर, वर्तमान एरिया मैनेजर, पूर्व एरिया मैनेजर राजीव कुमार और कर्मचारी वरूण मिश्रा के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें कहा कि उसका बैंक में खाता है। उसने केसीसी के माध्यम से लोन लिया था। जिसका अदा करने के लिए 29 दिसंबर 2019 को 40 हजार रुपये की चेक एरिया मैनेजर से भरवा कर जमा की थी। उस समय 68 हजार रुपये बकाया बतया गया था। 30 दिसंबर 2019 को रिश्तेदार के साथ बैंक गया। बकाया 68 हजार रुपये वरूण मिश्रा को जमा पर्ची भरवा कर दी। उन्होंने रुपये जमा होने की एक रसीद दी। अनपढ़ होने के कारण वह उसको पढ़ नहीं पाया। 23 दिसंबर 2020 को एिरया मैनेजर समेत अन्य आरोपी गांव में आए और केसीसी का बकाया 68 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। रुपये जमा होने की रसीद दिखाई तो वह देखने को तैयार नहीं हुए। दूसरे दिन बैंक जाकर देखा तब पता चला कि जो 68 हजार रुपये जमा करने के लिए दिए थे। वह आरोपी ने जमा नहीं किए। सभी आरोपियों ने 68 हजार रुपये का बंदरबांट कर लिया है। 19 अप्रैल 2023 को फिर से बैंक जाकर देखा तो पता चला कि उसकी बकायेदारी अभी तक जमा नहीं की गई। आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर बैंक से बाहर निकाल दिया। अर्जी पर सुनवाई के बाद सीजेएम ने फतेहगढ़ कोतवाली से आख्या तलब की है।