फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)रविवार को नामांकन करनें जा रहे सपा प्रत्याशी के काफिले को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। गाड़ियों की संख्या कम होने के बाद प्रत्याशी अपनी सास के साथ आवास विकास तिराहा पहुंची। वहां से एक गाड़ी पर प्रत्याशी और प्रस्तावकों को कचेहरी तिराहा तक भेजा गया। इसके बाद प्रत्याशी और प्रस्तावकों को नामांकन कक्ष तक पैदल जाना पड़ा। कलक्ट्रेट गेट तक गाड़ी न ले जाने और समर्थकों के साथ बात करने से रोकने पर पूर्व विधायक की पत्नी ने एक दरोगा से नाराजगी जताई। बैरियर के पास खड़े समर्थकों को पुलिस ने डंडा फटकार कर खदेड़ दिया।
रविवार को सपा पूर्व विधायक विजय सिंह की पत्नी दमयंती सिंह, सपा प्रत्याशी बहू एकता के साथ नामांकन करने के लिए नाला मछरट्टा स्थित आवास से जूलुस लेकर निकली। गाड़ियों का काफिला चौक होते हुए लालदरवाजे पर पहुंचा, वहां पुलिस ने काफिला को रोक दिया। गाड़ियों की संख्या कम होने पर तीन गाड़ी लेकर जाने दिया। आवास विकास तिराहा पर लगे बैरियर से एक गाड़ी से सास और बहू व प्रस्तावकों को पुलिस ने आगे जाने दिया। वह भी गाड़ी कचहरी तिराहा पर पुलिस ने रोक दी। दमयंती सिंह ने चलने में दिक्कत होने का कारण बताकर कलक्ट्रेट गेट पर गाड़ी से जाने की बात कहीं, लेकिन पुलिस ने नहीं मानी। इस कारण दमयंती सिंह, पुत्रबधू एकता और प्रस्तावकों के साथ बैरियर के पास गाड़ी से उतर कर नामांकन कराने गई। बहू एकता ने सपा प्रत्याशी और सास दमयंती ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया। नामांकन कर लौटने पर कलक्ट्रेट गेट के पास दमयंती सिंह के पुत्र के साथ समर्थक फोटो खींचने लगे, यह देखकर पुलिस ने नाराजगी जताई। बार-बार आपत्ति करने पर दमयंती सिंह ने एक दरोगा पर नाराजगी जताई। वहीं कचहरी तिराहा के पास समर्थकों की भीड़ लगी थी। पुलिस ने डंडा फटकार कर समर्थकों को खदेड़ दिया दिया।