फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बटाई पर खेत करने में मिले 20 क्वुंटल भूसा और दो बुग्गी भूसा को चार लोग असलहों से धमका कर खेत से उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फतेहगढ़ कोतवाली के गांव हुसैनपुर नौखंडा निवासी रमेश ने गांव सुंदरपुर निवासी राहुल, कन्हैयालाल, संतोष व मानसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि उसने रज्जोदेवी का खेत बटाई पर लिया था। जिसमें गेहूं की फसल की थी। बटाई में उसको 20 क्वुंटल गेहूं और दो बुग्गी भूसा मिला था। जो खेत में लगा हुआ था। 19 अप्रैल को आरोपी असलहा लेकर आए और गेहूं व भूसा भरने लगे। इसकी जानकारी होने पर पुत्र सिंटू व रमन खेत पर पहुंचे और विरोध किया। आरोपियों ने पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी और गेहूं व भूसा उठा ले गए। जानकारी मिली है कि सिविल लाइन के पीछे एक मकान में भूसा और गेहूं आरोपियों ने भंडारित किया है।