कार्यवाहक डीआईजी नें जेल का किया निरीक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार अहेल सुबह कार्यवाहक डीआईजी (आईपीएस) शिव हरी मीना अचानक केन्द्रीय कारागार आ धमके| उनके अचानक आनें की खबर से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया| उन्होंने इस दौरान लगभग तीन घंटे तक जेल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
सुबह लगभग 5:30 बजे कार्यवाहक डीआईजी सेन्ट्रल जेल पंहुचे| उनके आनें की खबर लगते ही आनन-फाफन में जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पंहुचे| डीआईजी नें जेल के भोजनालय, बैरकों, अस्पताल और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सफाई व्यवस्था को परखा| उन्होंने अवश्यक दिशा निर्देश दिये | जेल से बाहर आनें पर उन्होंने संतरी डियूटी पर तैनात बंदी रक्षक से बात की व शस्त्रागार का निरीक्षण किया | इसके बाद उन्होंने जेल परिसर का भी अबलोकन किया| उन्होंने पुराने जर्जर भवनों को ध्वस्त करानें के निर्देश दिये| इसके बाद वह पीएसी के कैम्प की तरफ गये| जहाँ उन्होंने पीएसी जबानों से सलामी ली| उन्होंने पीएसी जबानों के लिये एक बनकर बनानें के निर्देश दिये| इसके बाद वह पीएसी जबानों के आवास में गयें| जहाँ उन्हें गंदगी नजर आयी| जिसकी साफ-सफाई करानें के निर्देश डीआईजी नें दिये| वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पाण्डेय, जेलर बद्री प्रसाद, उप कारापाल सुरजीत कुमार आदि रहे|